रायपुरा गांव के समीप मवेशियों से भरा ट्रक पलटा , एक पशु की मौत आधे दर्जन हुए जख्मी

रायपुरा गांव के समीप मवेशियों से भरा ट्रक पलटा , एक पशु की मौत आधे दर्जन हुए जख्मी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज-असरगंज मुख्य सड़क पर रायपुरा गांव के समीप मवेशियों से लदा ट्रक पलट गया ।जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई , जबकि आधे दर्जन पशु जख्मी हो गया।घटना रविवार की दोपहर उस वक्त हुई।जब पशुओं से लदा कंटेनर वाहन असरगंज की तरफ से ईंगलिशमोड़ की ओर जा रही थी। रास्ते में बदुआ नदी के समीप हो रही वाहन जांच देख चालक सहम गए , और जल्दबाजी में वाहन को फिर असरगंज की तरफ मोड़ने लगे। इस दौरान चालक ने संतुलन खो दिया।जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गई।मवेशियों के चिघाड़ने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर आए। ग्रामीणों ने पहले तो संकट में फसे सभी पशुओं को आजाद कराया। फिर पशु तस्कर जान चालक और उपचालक की जमकर धुनाई कर दी। फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे अनि अमित कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक और उपचालक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों बेलारी गांव के मु काजिम और मु सोनू है।उक्त दोनों ने जमुई के सिकंदरा से सभी पशु बेलारी गांव लाने की बात स्वीकार किया है।बताया कि बेलारी के मु शहबाज के इशारे पर मवेशी हेरा -फेरी का काम करते हैं।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments