नेताजी की जयंती पर खेलकूद

नेताजी की जयंती पर खेलकूद

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय एबीसी पुपिल्स एकेडमी, में विद्यालय के 11वीं वर्षगांठ पर खेल कूद का आयोजन सोमवार को विद्यालय प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। इस खेलखुद के आयोजन के पूर्व नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वी जयंती पर उन्हें याद किया गया। फिर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में नेताजी द्वारा स्थापित आजाद हिंद फौज के योगदान से भी बच्चों को अवगत कराया गया। खेलकूद में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ , कुर्सी दौड़, आलू  रेस, डिस्क थ्रो, स्फेयर थ्रो , बिस्किट रेस आदि खेल कूद का आयोजन  बच्चों के बीच समूह बनाकर किया गया। विजेता बच्चों को वर्षगांठ के सुअवसर पर सरस्वती पूजा के दिन पुरस्कृत किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल बहादुर सिंह, सुदीप कुमार सिन्हा , संदीप कुमार , बीरेंद्र कुमार , प्रीति रानी , अमृता कुमारी , रश्मि प्रिया, संजना , नीली , मधु सिन्हा , रुस्तम अंसारी ,राकेश कुमार , रामचंद्र बरनवाल, अनुराधा पांडेय अंजनी , पंकज कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई।


Post a Comment

0 Comments