आठ सूत्री मांग को लेकर दस तक हड़ताल पर रहेगे डीलर

आठ सूत्री मांग को लेकर दस तक हड़ताल पर रहेगे डीलर

बांका: आठ सूत्री मांग को लेकर चांदन प्रखंड के पीडीएस दुकानदार दो जनवरी से  सांकेतिक हड़ताल पर गये।इसको लेकर प्रखंड डीलर एसोसियन के प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर इस आशय की जानकारी दिया। और अपने एकजुटता को दिखाते हुए सांकेतिक हड़ताल  के दौरान नो को पटना में होने वाले बैठक में शामिल होकर अपनी मांग के लिए सरकार पर दवाव बनाने पर बल दिया गया। इस हड़ताल के दौरान पांस मशीन बंद रखेंगे।  डीलरों के आठ सूत्री मांगों में मुख्य रूप से 30 हजार रुपये प्रति महीना मान देय  की मांग के अलावे कोरोना काल के 28 माह में सिर्फ आठ महीने का मानदेय मिला है। जबकि 20 माह का बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांग भी शामिल है।  फेयर प्राइस डीलर के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया कि खाद्यान वितरण के एवज में डीलरों को बहुत ही कम कमीशन दिया जाता है। जिससे इनका घर परिवार चलना मुश्किल है। इसलिये अन्य राज्यों की तरह बिहार राज्य के डीलरों को भी 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाय। डीलर के हड़ताल पर चले जाने से जनवरी माह का खाद्यान वितरण प्रभावित होगा। डीलर संघ ने अपने सभी डीलरों से अपील किया है कि कोई भी डीलर पांस मशीन से वितरण नही करे।इस मौके पर दिलीप राय, प्रियचन्द्र आजाद, कवींद्र सिंह,अकबर अली, निकेश कुमार पांडेय, छब्बू यादव,तसलीम अंसारी ,भुनेश्वर तुरी,उमेश दास, शंकर दास, राजेन्द्र यादव, सहित दर्जनों डीलर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments