मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए गुलनी पहुंची जिला लोकपाल की टीम

मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए गुलनी पहुंची जिला लोकपाल की टीम

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशाहा पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला के लोकपाल की टीम द्वारा जांच की गई। जहां पंचायत के चंदन शर्मा , हेमंत कुमार सहित अन्य द्वारा किए गए शिकायत की जांच पदाधिकारी ने बारीकि से किया। जिसमें शिकायतकर्ता के एक योजना दूसरे क्षेत्र में होने के कारण जांच टीम ने आपत्ति व्यक्त किया। जिस पर आवेदक चंदन शर्मा ने भी भूल सुधार की बात कही। बांकि दो योजनाओं पर लोकपाल ने स्थल जांच करते हुए रिपोर्ट आगे बढ़ाने की बात कही है।लोकपाल की टीम को देख अन्य जनप्रतिनिधियों में भी चर्चा का विषय बना रहा । पीआरएस सत्यप्रकाश से पूछने पर बताया कि करीब एक वर्ष पहले मनरेगा योजना में मिट्टी वर्क हुई है। जिसकी जांच चल रही है। पंचायत के मुखिया मीनू सिंह ने बताया कि हमारे कार्यकाल में मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं में धरातल पर काम हुआ और आगे भी होगा। इसके पहले जो भी काम हुआ , जांच के बाद सच्चाई सामने आएगा।गुलनी पंचायत में चंदन शर्मा सहित अन्य ने मनरेगा योजना में बगैर किए राशि गटकने की शिकायत जिला में की है। शिकायत पर लोकायुक्त ने टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि गुलनी पंचायत में योजनाओं की गहराई से जांच हो तो कई मनरेगा कर्मी से लेकर जनप्रतिनिधियों के चेहरे भी बेनकाव होंगे।


Post a Comment

0 Comments