दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया । जहां प्रखंड के आईटी भवन परिसर , व्यापार मंडल में प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन , थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत , बीआरसी में बीइओ आमोद कुमार , चकबंदी में सीओ अशोक कुमार सिंह , सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजय शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावे एसएसपीएस महाविद्यालय में डा योगेश कुमार , आरए महाविद्यालय में डा श्रीकांत , एम्बीशन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य मनोरंजन प्रसाद , एसकेएम दाढ़ी पकरीया में निदेशक मानवेंद्र कुमार , कुर्माडीह विद्यालय में प्राचार्य पंकज कुमार सिंह , कदराचक में सुनील झा , डीएए उच्च विद्यालय में अवनीश कुमार के अलावे सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भानू प्रताप सिंह , जदयू में बालेश्वर कुमार सहित गुलनी कुशाहा में मुखिया मीनू सिंह, पैक्स अध्यक्ष शिवपूजन सिंह,छत्रहार में मुखिया अनिता मिश्र के अलावे प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा आकर्षक देशभक्ति की झांकी निकाली गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...