बांका:जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नये आदेश वाली पत्र पर खासे हंगामा खड़ा हो गया है।मुखिया संघ ने इस पत्र का विरोध करते हुए सोमवार को इस संबंध में मुखिया संघ की बैठक कर मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखेगे। मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पंचायती राज में मुखिया को 20 लाख तक कि योजना की स्वीकृति का अधिकार है।जिस पर दखल देने के लिए बिना जिलाधिकारी के अनुमति के यह पत्र निर्गत किया गया कि ग्राम पंचायत एंव पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित योजनाओ के तरह उपयोग की जाने वाली उपयोगिता एंव मापी पुस्तिका पर कार्यपालक पंचायत समिति की अनुशंसा अनिवार्य होगी। मुखिया संघ इस पत्र का पूरी तरह तबतक विरोध करेगा जबतक सरकार या जिलाधिकारी के द्वारा इस प्रकार का आदेश निर्गत नही किया जाता है। क्योंकि यह आदेश पूरी तरह मुखिया के अधिकार में दखल देना है जो मुखिया संघ कभी बर्दास्त नही करेगा। इस आदेश पर रोक लगाने तक मुखिया संघ किसी भी योजना पर काम नही करेगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...