दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) :नववर्ष की शाम सिद्धपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में मशानकाली अजगैवीनाथ मंदिर समिति द्वारा महाआरती का आयोजन हुआ।बनारस की तर्ज पर भव्य तरीके से महाआरती देर शाम तक चलते रहा।मंदिर परिसर में ढोलक की थाप और घंटे की ध्वनि से माहौल भक्तिमय बना रहा।मंदिर के गर्भगृह में धूप और दीप से मां के पिंड की छटा अदभुत दिखा। उपस्थित श्रद्धालू भी निराली छटा का दर्शन कर धन्य हुए ।करीब एक घंटे तक चली महाआरती में करीब सौ से भी अधिक पुरूष - महिलाएं मौजूद रहे।आरती समापन के बाद प्रसाद का वितण हुआ। आयोजन समिति के सदस्य शंभू दास , शंकर दास कन्हाय दास सहित अन्य ने बताया कि मशानकाली समिति द्वारा नववर्ष पर पिछले कई वर्षों से महाआरती का आयोजन करते आ रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...