बीडीओ ने रात को उतारा झंडा

बीडीओ ने रात को उतारा झंडा

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के सुपर मार्केट से बीडीओ राकेश कुमार को रात साढ़े आठ बजे सुबह फहराया गया झंडा उतार कर ले जाना पड़ा।जानकारी के अनुसार जब सभी जगह झंडा समय पर उतार लिया गया। उसके बाद जब कुछ स्थानीय लोगो को रात के आठ बजे सुपर मार्केट के दरबाजे पर बांस में लगा झंडा लहराता दिखाई दिया तो इसकी जानकारी बीडीओ राकेश कुमार को दिया गया।कुछ ही देर बाद बीडीओ स्वंय सुपर मार्केट के दरवाजे पर आ गए पर तबतक सभी कर्मी बाजार बंद के चले गए थे। तब लाचार होकर बीडीओ को खुद झंडा उतार कर अपने साथ ले जाना पड़ा।बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी होते ही उन्होंने झंडा उतरवा लिया है।यह झंडे का अपमान है और इससे संबंधित जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments