बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित जिला परिषद निरीक्षण भवन के दो कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पांच क्विंटल छड़, लोहे की रिंग के अलावे बिजली के सामानों की रविवार रात को चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार की अनुसार जिला परिषद निरीक्षण भवन के चाहरदीवारी का काम चल रहा था।चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर निरीक्षण भवन के दो कमरे में छड़, लोहे की रिंग व बिजली का अन्य सामान रखा गया था। जिसपर चोरों की नजर पड़ी औऱ चोरों ने दोनों कमरे का ताला तोड़कर छड़ सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना को लेकर जिला परिषद दक्षिणी प्रतिनिधि सह मुखिया दक्षिणी बारने तुलसी रजक ने थाना को इसकी मौखिक सूचना दे दिया है। थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ठीकेदार द्वारा लिखित आवेदन आने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...