बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय की एक औऱ बेटी ने बैंक अधिकारी बन कर प्रखंड के नाम रोशन ही नही किया बल्कि ग्रामीण लड़कियों के लिए एक मिशाल बन कर उसके हौसले को बढ़ाया। इससे पूर्व भी रश्मि प्रिया भी बिहार ग्रामीण बैंक की पीओ बनी थी। अब मुख्यालय के तिवारी चौक निवासी विद्यानंद बाजपेयी की पुत्री तनुजा बाजपेयी का भी झारखंड ग्रामीण बैंक के पीओ पद पर चयन हुआ है।तनुजा बाजपेयी ने अपने माता पिता को इस सफलता का श्रेय दिया है। उसने बताया कि कोई भी माता पिता अपनी बेटी को कमजोर नही समझे औऱ अपनी पुत्री को भी अपने पुत्र की तरह शिक्षा में सहयोग करे। जिससे वह भी अपने माता पिता के लिए सहारा बन सके।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...