बांका:बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को धत्ता बताते हुए शनिवार को दो मनचले युवक कुंदन यादव,औऱ रोहित यादव के द्वारा मध्य विद्यालय भनरा, की छात्रा को विद्यालय आते समय अभद्र टिप्पणी करने एवं अभद्र इशारे करने का मामला सामने आया है। जब उस लड़कियों ने इसकी शिकायत की बात कही तो मनचले युवक द्वारा उस लड़कियों का पीछा करते हुए विद्यालय तक आकर कक्षा में घुसकर लड़की को डांटने फटकारने एंव जान मारने की धमकी देने लगा। डरी सहमी लड़की जब स्कूल में उपस्थित शिक्षिका कंचन कुमारी औऱ ज्योति कुमारी से शिकायत किया तो बच्ची काफी रोने लगी। औऱ शिक्षिका द्वारा युवक को डांट फटकार कर भगा दिया गया। कुछ देर बाद दोनों भनरा निवासी आरोपी युवक कुंदन कुमार औऱ रोहित अपने अविभावक के साथ स्कूल आकर शिक्षिका के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें भी जान मारने की धमकी दे दिया। दोनों युवक के इस व्यवहार से परेशान प्राचार्या कंचन कुमारी ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को विद्यालय बुला लिया। क्योंकि उन मनचले लड़को औऱ उसके स्वजन के व्यवहार से शिक्षिका औऱ छात्रा बहुत ही डरी हुई थी और काफी रो रही थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर खुद पीड़ित लड़की से पूछताछ किया। औऱ उस लड़कियों ने पुलिस को सारी बात बता दिया। वही घटनास्थल पर गयी पुलिस गोरखनाथ ने बताया कि लड़कियों से पूछताछ के बाद उस लड़के के घर पर भी गया था पर वह घर से फरार था।आवेदन आने पर मामला दर्ज कर समुचित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...