सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी कटोरिया की कठोन टीम

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी कटोरिया की कठोन टीम

बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कठोन कटोरिया चौथी टीम बन गयी है। लीग मुकाबले में शनिवार को कठोन कटोरिया की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिणी बारने को 72 रनों से पराजित कर दिया। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कठोन कटोरिया की टीम ने 18.3 गेंदों में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। जिसमे बैजू ने 40 गेंदों पर 71, उज्जवल ने 30 गेंद में 37 व सरताज ने सात गेंद पर 23 रनों की शानदार पारी खेली। जबाबी पारी खेलने उतरी दक्षिणी बारने की पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गयी। बिरनिया, चांदन और कटोरिया मार्केट की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया था। दक्षिणी बारने को पराजित करने के साथ ही कठोन कटोरिया की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन गयी है। इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बैजू को मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग उज्जवल राय व शरीफ ने जबकि स्कोरिंग हिमांशु तथा कमेंट्री अशोक यादव, सरफुद्दीन व प्रिंस प्रकाश ने की।इस मौके आयोजन समिति के सदस्यों के साथ दक्षिणी बारने पंचायत के पंसस छोटेलाल भगत, पूर्व जिप सदस्य जागेश्वर दास के अलावे काफी तादाद मे दर्शक मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments