बांका:मकर संक्रांति के दिन देवघर से बाधमारी गांव आ रहे एक मालवाहक ऑटो से जबरन एक टिन गुड़ लूट मामले में चांदन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपी में एक आरोपी को लूटी गई गुड़ के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में सिलजोरी पंचायत के बाघमारी निवासी शिव नारायण मंडल ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि
जब वे अपनी ऑटो नम्बर JH15 V 7655 में कई टिन गुड़ लेकर अपने गांव बाघमारी आ रहे थे। करीब शाम के चार बजे जब ऑटो बाघमारी के रास्ते पर रेलवे ओभर ब्रिज के पहुंची तो एक मोटर साईकिल जिसका नम्बर JH15G 6557 तीन युवक शराब था। जिसकी पहचान सिलजोरी के वियाही मोड़ निवासी पिंटू यादव पिता चिंतामणि यादव,अक्षय कुमार शर्मा उर्फ मगरु शर्मा पिता बबलू शर्मा एंव चांदन निवासी निशांत शर्मा पिता वीरेंद्र मिस्त्री ने ऑटो के आगे बढ़ कर अपनी मोटरसाइकिल आगे लगा कर जबरन चालक के साथ गाली गलौज एंव मारपीट करने लगा। औऱ जबरन ऑटो से एक टिन गुड़ लेकर चला गया।इससे पूर्व भी इन लोगो द्वारा रंगदारी की मांग किया गया था। लूट के बाद सभी आरोपी मोटरसाइकिल से प्रदीप यादव के बगीचे की ओर भाग गया। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक एंव अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पिंटू यादव को गुड़ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि शेष दो आरोपी फरार बताया जाता है।थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि फरार दोनों आरोपी भी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...