रश्मि बनी बैंक पीओ

रश्मि बनी बैंक पीओ

बांका:  चांदन प्रखंड मुख्यालय के गांधी चौक के बगल निवासी सियाराम वर्णवाल की पुत्री  रश्मि प्रिया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक पीओ पद चयन होने से वर्णवाल समाज के साथ पूरे प्रखंड के लोगो ने खुशी व्यक्त किया। प्रखंड वासियों के लिए नये वर्ष में इस चयन अपनी उपलब्धि बताया। इस चयन के बारे में रश्मि प्रिया ने बताया कि कोई भी काम कठिन नही है सिर्फ लोगो को मेहनत औऱ लगन के साथ अपने लक्ष्य को पाने की सफलता पूर्वक तैयारी करनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments