दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंंज (बांका): शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ पर रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चालक द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने को लेकर अक्सर सड़क दुघर्टना हो रही है। इस क्रम में बुधवार की रात बांका मुख्य पथ मिर्जापुर के समीप कलिया पुल मोड़ पर सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें ट्रक एवं बोलेरो की भिड़ंत में बोलेरो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी जितेश कुमार (25) पिता प्रेम कुमार एवं अजीत कुमार (18) पिता मुकेश पासवान हैं। दोनों जख्मी रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं दोनों वाहन के चालक बाल - बाल बच गए। जबकि इस घटना में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। अस्पताल आने पर दोनों जख्मी को घटनास्थल से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर संदीप कुमार भारती ने दोनों जख्मी की नाजुक हालत देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर थाना लाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुंगेर का श्रीकृष्ण सेतू चालू होने के बाद इस सड़क पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात्री में ट्रकों की रफ्तार को रोकने के लिए पुलिस - प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं मुख्य सड़क मार्ग में घनी आबादी वाले गांवों में ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग की है। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना शिकार नहीं हो सके। इसके लिए ग्रामीण चिंतित रहते हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...