दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी कुर्मा गांव में गुरूवार उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हुआ।जिसका उदघाटन बीडीओ प्रभात रंजन , अस्पताल प्रभारी डा अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । वहीं बीडीओ ने उपस्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रबंधक को बेहतर साधन और संशाधन उपलब्ध कराने पर बल दिया। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि इस केंद्र पर एक एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता की तैनाती होगी।बताया कि अब क्षेत्रवासियों को बच्चों में पल्स पोलियो अथवा अन्य वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल नहीं दौड़ना पड़ेगा ।इसके अलावे लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी।गृहस्वामी अन्नू पांडे , समाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह ने बताया कि सूबे के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के पहल पर गढ़ी कुर्मा के नाम उपस्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली। पिछले कई वर्षों से यह केंद्र धरमपुर गांव में सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी से लेकर सीएस को दी। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्र को स्थांतरित किया। इससे गढ़ी कुर्मा के अलावे धरमपुर , बाजार चटमा के सैकड़ों लोगों को सुविधा होगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...