नक्सली पर्चा से दहशत

नक्सली पर्चा से दहशत

बांका: चांदन प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत के बिहारो गांव में माओवादी का पोस्टर चिपके होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पहली बार इस गांव में माओवादी का पोस्टर मिलने से ग्रामीणों को किसी अनहोनी आशंका का डर सता रहा है। गांव में माओवादी के पोस्टर साटे जाने की सुचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर उसकी जांच में लग गयी है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की सुबह बिहारो गांव के ग्रामीणों को गांव के तीन स्थानों पर माओवादी द्वारा पोस्टर चिपका हुआ दिखाई दिया।पोस्टर में आवश्यक सुचना गुप्तचर विभाग द्वारा बिहारो एवं गांव के लोगों को पैसा बुद्धि और रंगबाज के अलावे एम एल ए तक की पहुंच की बातें लिखते हुए इलाज कर देने की धमकी दी गयी है। आदेश नहीं मानने वालों का जल्द इलाज कर देने की बातें लिखी गयी है। गांव में माओवादी पोस्टर सटे होने की सुचना पर थानाध्यक्ष नसीम खान सदलबल बिहारो पहुंचे और पोस्टर को जब्त करते हुए मामले की छानवीन में लग गये। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस इलाके मे नक्सलियों की कोई गतिविधि नहीं देखी गयी है और ना ही कोई नक्सली घटना हुईं ।ग्रामीण किसी असामाजिक तत्वों की करतूत से भी इंकार नहीं कर रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टर में लिखे भाषा और लिखावट को देखकर किसी असामाजिक तत्व की लग रही है। वैसे इस मामले  में  हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जबकि दूसरी तरफ लोग यह भी अनुमान लगा रहे कि की ग्रामीणों में इस पर्ची से भय पैदा कर बालू माफिया भी अपना कारोबार लगातार जारी रखने की ताक है। जिससे ग्रामीण किसी से कोई शिकायत नही कर सके।


Post a Comment

0 Comments