शंभुगंज में भागवत कथा को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा , भक्तिमय हुआ माहौल

शंभुगंज में भागवत कथा को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा , भक्तिमय हुआ माहौल

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) :  शंभुगंज बाजार में पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।इसके पहले सुबह से ही बाजार के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालूओं का जूटान शुरू हो गया। जहां मंदिर परिसर के चंद्रकूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरा गया। सभी महिला एवं कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो इत्यादि जयकारा लगाते हुए बाजार की ओर बढ़े। इसके आगे युवाओं की टोली डीजे पर झूमते - नाचते कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। कलश यात्रा करसोप मोड़ , झखरा मोड़ होते हुए डीएए उच्च विद्यालय से सीधे कथा स्थल हनुमान मंदिर पहुंचे। वहीं वृंदावन से पधारे कथावाचक नित्यकिशोर पुरोहित द्वारा विधिवत कथा स्थल पर कलश स्थापित करने का काम किया। इस बीच जय श्री राम , राधे - राधे के गगनभेदी जयघोष से माहौल और भक्तिमय बन गया। कथा के प्रथम दिन कथावाचक नित्यकिशोर ने भागवत कथा के महात्म को विस्तार से बताया। कथा की सफलता में आचार्य विभाकर सिंह , विंदू देवी  , डा संजय सेन गुप्ता , पीएन शेखर , वीरभगत सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।


Post a Comment

0 Comments