बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित पांडेयटोला बाबा भयहरणनाथ मंदिर में सोमवार को देर शाम दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। रविवार को सुबह से ही चोपहरा कथा के साथ रात भर भजन कीर्तन के साथ जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार सुबह से पूजा के समापन के बाद देर शाम तक ब्राह्मण भोजन का आयोजन भी किया गया।जिसमें मुख्यालय सहित आसपास के कई गांव के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। जबकि अन्य लोगो ने भी श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया था। इस.पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, सचिव जयराम पांडेय ,उपसचिव भानु बाजपेयी ,कोषाध्यक्ष पवन कुमार पांडेय ,के अलावा सभी ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे और लगभग 500 ब्राह्मण ने भोजन किया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...