बांका:26 जनवरी के अवसर पर प्रखंड कार्यालय द्वारा दिये गए आमंत्रण पत्र में गुंडा पंजी में नाम दर्ज वाले को गणमान्य की सूची में होने औऱ जेपी सैनानी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेकृष्ण पांडेय का नाम गायब होने की कई पार्टी नेताओं औऱ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आलोचना किया। जदयू के नेता रजत कुमार सिंहा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी औऱ मुख्यमंत्री से भी करने की बात कही है। कही चंद्रमोहन पांडेय,अरविंन्द्र पांडेय,रमेश राय,पलटन प्रसाद यादव ने भी इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रखंड औऱ अंचल कार्यालय दलालों औऱ चापलूसों का अड्डा बन गया है।यहां गुंडा पंजी में दर्ज रूपसान शेख को गणमान्य व्यक्ति बता कर उसका सम्मान बढाया जाता है । जबकि सभी के लिए आदरणीय रहे जेपी सैनानी हरेकृष्ण पांडेय को आमंत्रण तक नही दिया जाता है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि पहली बार ऐसी गलती सामने आई है। इसमे सुधार का निर्देश दे दिया गया है।ऐसी गलती पर ध्यान देने की जरूरत है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...