बुजुर्ग की समस्या जान तत्काल स्वीकृत हुआ पेंशन

बुजुर्ग की समस्या जान तत्काल स्वीकृत हुआ पेंशन

बांका:रविवार को बीडीओ से अपनी समस्या सुनाने पर 70 बर्षीय एक बुजुर्ग महिला की उस समस्या का समाधान हो गया। इसके लिए वह कई बर्षो से इंतजार कर रही थी। औऱ उस बुजुर्ग महिला इस अवस्था में भी नही थी कि वह खुद प्रखंड कार्यालय आकर अपनी समस्या बता सके।बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कल दोपहर को एक बुजुर्ग महिला ने कहीं से हमारे मोबाइल पर वीडियो कोल कर मुझसे बात करना चाहा। उस बुजुर्ग महिला को देखकर मैंने उससे बात भी किया,तो वह लगातार मुझे अपने घर बुला रही थी मुझे भी उसे देखकर दया आ गई और मैंने उसे आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से सोमवार को उसके घर जाकर उसकी समस्या सुन लूंगा। उसी वायदे  को पूरा करने सोमवार को खुद बीडीओ राकेश कुमार धनुवसार पंचायत के बरगुनिया गांव गये जहां पता करने पर उन्होंने 70 वर्षीय महिला चिंता देवी से मुलाकात किया। जिसकी स्थिति देखकर उन्होंने उसकी समस्या पूछा तो वह वृद्धावस्था पेंशन की बात बताई। उस परिवार की स्थिति और घर की समस्या देखकर बीडीओ ने  तत्काल ही उसके नाम से वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति करा दिया। इससे महिला काफी खुश हुई। बीडीओ की इस कार्य की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है।बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि उसके पंचायत में अगर कोई असहाय पेंशन पाने से वंचित है।वे उसकी सूची उपलब्ध करा दे। जिससे जांच के बाद उसे लाभ दिया जा सके।




Post a Comment

0 Comments