यूरिया खाद नहीं मिलने से प्रखंड के किसानों ने बीएओ को घेरा , विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

यूरिया खाद नहीं मिलने से प्रखंड के किसानों ने बीएओ को घेरा , विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :  प्रखंड में यूरिया किसानों के लिए सिरदर्दी से कम नहीं है।बाजार में करीब एक पखवारे के अंतराल में भगवती कृषि केंद्र , मिर्जापुर के जयगुरू कृषि केंद्र पर यूरिया का स्टाक पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह किसान यूरिया लेने भगवती कृषि केंद्र पहुंचे।उक्त कृषि केंद्र पर पहले तो अधिक कीमत पर किसानों को यूरिया वितरण किया , लेकिन कुछ देर बाद किसानों की संख्या अधिक संचालक ने यूरिया वितरण बंद कर दिया।इस पर सभी किसान भड़क गए , और बीएओ कार्यालय पहुंच गए। किसानों ने कार्यालय परिसर में ही व्यवस्था के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया ।किसानों के उग्र रूप को देख बीएओ चितरंजन कुमार भगवती कृषि केंद्र पहुंचे।तब कहीं जाकर सिलसिलेवार यूरिया वितरण शुरू हुआ।इस दौरान बीएओ के समझ कई किसानों ने दुकानदार पर रात के अंधेरे में यूरिया की कालाबजारी करने का आरोप लगाया। बीएओ ने बताया कि भगवती कृषि केंद्र पर चार सौ बोरी यूरिया का स्टाक है।यदि कालाबजारी की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मिर्जापुर के जयगुरू कृषि केंद्र द्वारा यूरिया की कालाबजारी करने की शिकायत की है। डाका गांव के किसान रामजी यादव सहित अन्य ने बताया कि सुबह जब उक्त कृषि केंद्र पर आधार कार्ड के साथ यूरिया लाने पहुंचे ते कृषि केंद्र के संचालक द्वारा 700 रूपये प्रति बोरी यूरिया देने की बात कही। जब किसान ने सरकारी कीमत पर देने पर बल दिया तो संचालक ने यूरिया देने से हाथ खड़ा कर दिए , और दुकान से बाहर का रास्ता दिखा दिया।किसान रामजी ने इसकी शिकायत बीएओ से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से की है।


Post a Comment

0 Comments