अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त , चालक सहित तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा

अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त , चालक सहित तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में अवैध बालू और शराब की तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने चूटिया - बेलारी गांव से अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर को जब्त करने के साथ चालक सहित तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तारी में ट्रैक्टर चालक नारैयणपुर गांव के बुटेरी तांती , विशनपुर गांव के राज कुमार एवं बरौथा गांव के बंटी कुमार है। थानाअध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसकी जानकारी खनन निरीक्षक को भी दी गई है। अवैध बालू का उठाव गढ़ीमोहनपुर , पौकरी , वैदपुर , मिर्जापुर इत्यादि अन्य गांव के समीप बदुआ नदी से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा है।


Post a Comment

0 Comments