चांदन, बोड़ा सुईया औऱ बिरनिया ने जीता अपना अपना मैच

चांदन, बोड़ा सुईया औऱ बिरनिया ने जीता अपना अपना मैच

बांका:चांदन उच्च विद्यालय खेल मैदान में खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गये। पहले मैच में चांदन की टीम ने गौरीपुर को 101 रनों से दूसरे मैच में बोड़ा सुईया ने चांदवारी को दो विकेट से एंव तीसरे मैच में बिरनिया की टीम ने भी चांदवारी को 45 रनों से पराजित कर दिया।पहले मैच में टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन की टीम ने निर्धारित 17.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 278  रन बनाया।जवाबी पारी खेलती हुईं गौरीपुर की पूरी टीम 17.4 ओवर में 127 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी। दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए चांदवारी की टीम ने 15 ओवर में नो विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करती हुईं बोड़ा सुईया की टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जबकि तीसरे मुकाबले में टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाया।जबाबी पारी खेलती हुईं चांदवारी की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। चांदन टीम के मिलन, बोड़ा सुईया के अमीर व बिरनिया के आनंद कुमार को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के बाद चांदन औऱ बिरनिया की टीम ने सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।मंगलवार के मैच के लिए अंपायरिंग दिलीप शर्मा व गौतम ने की।स्कोरिंग हिमांशु राज व कमेंट्री नंदकिशोर वर्णवाल, रामलाल और सरफुद्दीन ने किया।इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य जागेश्वर दास,लक्ष्मी मिस्त्री,महादेव मिस्त्री,ओम प्रकाश वर्णवाल व विक्रम दुबे मुख्य रूप से मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments