बाजार के दो दुकानों से पांच हजार की चोरी , शिकायत दर्ज

बाजार के दो दुकानों से पांच हजार की चोरी , शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है।इस घटना को रोकने में पुलिस - प्रशासन विफल साबित हो रही है। जिसका परिणाम है कि चोरों का मनोबल दिन - प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार की रात चोरों ने बाजार के दो दुकानों से ताला तोड़कर करीब पांच हजार से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली।चोरों ने पहला निशाना प्रदीप साह के मिठाई दुकान में लगाया।दुकानदार ने नकदी के अलावा तिलकुट , मिठाई चोरी करने की बात कही। वहीं समीप के पिंटू कुमार के पान गुमटी का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी कर ली।इस घटना में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।इसके पहले बाजार में डब्लू किराना दुकान , रेड चिल्ली , मोबाइल दुकान सहित अन्य दुकानों में चोरी हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments