वर दे वीणा वादिनी की गूंज से गुंजायमान हुआ इलाका , माहौल हुआ भक्तिमय

वर दे वीणा वादिनी की गूंज से गुंजायमान हुआ इलाका , माहौल हुआ भक्तिमय

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज (बांका) : प्रखंड में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र में लगभग सभी सरकारी , गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावे गांवों के अन्य चौक - चौराहे पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापित करने के दो दिन पहले से लोग स्थानों की साफ - सफाई और सजावट करने में जूट गए। गुरूवार की सुबह से पूजा - पाठ की तैयारी शुरू हो गई। यह सिलसिला दोपहर बाद तक चला।छात्र - छात्राओं ने प्रतिमा के समीप पुस्तक रख विद्या की मांग की।पूजा समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। फिर शाम में कई जगहों पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। शुक्रवार को विधि - विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन हुआ। इस मौके पर कई जगहों पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। बिरनौधा , मोहनपुर इत्यादि अन्य जगहों पर  मेला लगाई गई है ।

Post a Comment

0 Comments