दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है ।इस घटना को रोकने में पुलिस प्रशासन का भी कोई जोर नहीं चल रहा है।सोमवार की रात रामचुआ खेल मैदान के समीप आम बगीचा से चोरों ने एक किसान का समर्सेबल पंप चोरी कर ली।पीड़ित किसान महादेवपुर गोयड़ा निवासी चंदन पांडे ने बताया कि कुर्मा - तिलडीहा मुख्य सड़क किनारे रामचुआ खेल मैदान के समीप खेत पटवन के लिए समर्सेबल पंप लगाया था। जिससे गर्मी के दिनों में बगीचा पटवन का भी काम करते थे।बताया कि घटना की शाम करीब सात बजे खेत पटवन कर घर आ गया।सुबह जब बहियार पहुंचे तो सर्मेसबल गायब मिला। चोरों ने मिट्टी की खोदाई कर पंप की चोरी कर ली। पीड़ित ने करीब 30 हजार से भी अधिक की संपत्ति चोरी होने की बात कही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी ।क्षेत्र में पंप चोरी होने की यह कोई पहली घटना नहीं है । इससे पहले सहदेवपुर , रायपुरा , बिरनौधा इत्यादि अन्य जगहों से पंप चोरी हो चुकी है। हाल के दिनों में गोरियामा बहियार से एक किसान का करीब सौ मन कतरनी धान की चोरी हो गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...