खाद के लिए भटक रहे किसान

खाद के लिए भटक रहे किसान

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कमी से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान रबी फसलों में पटवन तो कर रहे हैं , लेकिन यूरिया खाद के लिए दर - दर भटक रहे हैं।यह परेशानी कृषि विभाग की उदासीनता के कारण हो रही है। प्रखंड बिस्कोमान भवन में पिछले तीन सप्ताह से यूरिया नहीं है ।बिस्कोमान में नैनो यूरिया तो है , लेकिन यह किसानों को रास नहीं आ रहा है। पिछले एक पखवारे के अंतराल में बाजार के कुछ कृषि केंद्रों पर यूरिया का बोरी तो उतरा , लेकिन किसानों के साथ बिचौलियों की सक्रियता से खाद उतनी ही तेजी से समाप्त भी हो गया। अब कुछ जगहों पर बिचौलियों द्वारा 600 - 700 रूपये प्रति बोरी यूरिया बिक्री कर रहे हैं। यूरिया का दाम सुनते ही सर्दी में भी किसानों के पसीने निकलने लगते हैं।किसान राजाराम सिंह , प्रभुनाथ सिंह , अडय यादव , गोपाल यादव , रंधीर मंडल सहित अन्य ने बताया कि गेहूं फसल का पटवन तो किए , लेकिन यूरिया नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि यदि समय पर फसल में यूरिया नहीं देते हैं तो उत्पाजन पर असर पड़ेगा । बताया कि सरकार किसानों को साधन और संशाधन मुहैया कराने की बात तो करते हैं , लेकिन समय आते ही पीछे भाग जाते हैं। कृषि विभाग की उदासीनता के कारण प्रखंड में बिचौलिया तंत्र हावी है।यदि विभाग के कर्मी सही से यूरिया वितरण में ड्यूटि का निर्वहन तरें तो किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी ने बताया कि दो दिनों के अंदर बिस्कोमान और बाजार के कृषि केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध होगा।


Post a Comment

0 Comments