बालू का उठाव बंद तो भंडारण कैसे

बालू का उठाव बंद तो भंडारण कैसे

बांका:बालू के उठाव को रोकने के लिए बांका पुलिस अधीक्षक द्वारा हर बैठक में कड़ी हिदायत देते हुए बालू तस्कर पर लगाम लगाने का आदेश दिया जाता है। वही थानाध्यक्ष द्वारा इस पर पूरी तरह रोक की बात बतायी जाती है।लेकिन चांदन प्रखंड  मुख्यालय के कई पंचायतों के साथ बस स्टैंड औऱ बाजार में कई जगह बालू का भंडारण आसानी से देखा जा सकता है। जब पुलिस दिन औऱ रात गस्ती पर रहती है औऱ बालू का उठाव पूरी तरह बंद है तो बालू का भंडारण कैसे हो जाता है।इससे साफ जाहिर है कि पुलिस की जानकारी में यह बालू उठाव रात भर जारी रहता है। बालू का यह खेल सिर्फ बिहार ही नही बल्कि प्रखंड के कई नदी घाट से बालू को रातभर झारखंड भी ले जाया जाता है।जिससे कांवरिया पथ सहित कई ग्रामीण सड़क जर्जर स्थिति हो गयी है।इस बालू उठाव पर ग्रामीण चाह कर भी कोई ठोस कदम नही उठा सकते है क्योंकि खुद एक चौकीदार जिसकी खुद भी एक ट्रैक्टर चलती है औऱ उसी के द्वारा  सभी की निगरानी करके वही वसूली करता है। कोरिया पंचायत के  पूर्व मुखिया,ठाकुर प्रसाद यादव,गोड़ियारी के बलराम यादव,रामदेव यादव नावाडीह के चंदन सिंहा, प्रमोद कुमार ने बताया कि लोहारी, लठाने, डुमरिया,गोड़ियारी,पटना,जुगडी,  बिहारो घाट से रात भर उठने वाले बालू झारखंड भेजा जाता है।जबकि चांदन, नावाडीह, गोपडीह, पहाड़पुर,बांक नदी घाट से बालू का उठाव होकर जहां तहां भंडारण किया जाता है। औऱ उसी जगह से उसकी बिक्री की जाती है। इस ट्रेक्टर के रात भर चलने से जहां लोगो की नींद हराम होती है। वही सड़क भी पूरी तरह खराब हो जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि बालू उठाव की खबर पूरी तरह झूठ है। रात भर पुलिस की गस्ती होती है। औऱ इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।हाल ही में कांवरिया पथ से एक बालू लोड ट्रेक्टर जब्त किया गया था।


Post a Comment

0 Comments