कटोरिया (बांका) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीआईजी भागलपुर विवेकानन्द कटोरिया पहुंचे। इस दौरान एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीपीओ बांका एवं एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह मौजूद थे। डीआईजी ने मनियां गांव एवं करझौंसा स्थित कोकून केंद्र, लेमन ग्रास प्लांट आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीआईजी ने मनियां गांव में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। हेलीपैड के चारो तरफ भी बैरिकेडिंग किए जाने का निर्देश दिया। वहीं मनियां गांव में विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने की बात कही गई।उन्होंने पुलिस पदाधिकरियों को सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया।डीआईजी ने बताया कि मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मनियां गांव में जरूरत के अनुसार घरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान किसी भी गाड़ी को मनियां गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने देने की बात कही। डीआईजी ने सीएम की सुरक्षा को लेकर बीएमपी, एसएसबी की कम्पनी की तैनाती की बात कही। वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्रों को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस मौके इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...