विधायक के जनता दरबार मे शिकायत का अंबार

विधायक के जनता दरबार मे शिकायत का अंबार

बांका:  बेलहर विधायक मनोज यादव के द्वारा मुख्यालय के पांडेडीह गांव स्थित काली मंदिर परिसर में जनता दरवार लगाया गया ।जिसमें प्रखंड क्षेत्र के चार पांच पंचायत जिसमें बिरनिया,सिलजोरी ,गौरीपुर एवं कोरिया पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए और विधायक से मिल कर  और अपनी समस्या को जुबानी सुनाया एवं लिखित भी दिया गया। जिसमें जमीन संबंधित ज्यादा आवेदन सबसे अधिक था।  आवेदन को देखकर फोन पर सीओ को सभी समस्या के जल्दी निपटारे को कहा गया। एक भूमिहीन  रंजीत पुझार के आवेदन पर सीओ को उसे बिना कोई विवाद वाली जमीन घर बनाने के लिए देने को कहा गया। ।साथ ही एक मारपीट एवं छिनतई के मामले में केश दर्ज हो गया था उसे भी सुलह करने को लेकर दोनों पक्षो को मिलाया गया। इसके अलावे लुरीटांड़ गांव में भी पानी निकासी मामले को लेकर एक केश दर्ज हुआ है उसके द्वारा भी विधायक को बताया गया इस दोनों मामले में  थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया की सही रूप से जांच कर जो उचित हो वही करें। कुछ ग्रामीणों द्वारा अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मी द्वारा किसी भी प्रकार का जमीन संबंधी कार्य कराने के लिए पैसे की मांग करने की भी शिकायत हुई। विधायक के द्वारा कहा गया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नही था ऐसे लोगो पर लगाम लगाया जायेगा कुछ ग्रामीणों ने महीने में एक बार इस तरह का जनता दरवार आयोजित करने को लेकर मांग किया गया।उनके द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त कराया गया कि में इस तरह का आयोजन हर महीने करने का प्रयास करूंगा।साथ ही कनोदिया गांव निवासी रमेश राय के द्वारा पांच साल से अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को जल्दी पूरा कराने की मांग रखी गयी। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, वरिष्ठ नेता सतन यादव, अरविंद पांडेय,,पूर्व मुखिया भेरो मरीक ,पंसस अनिल ठाकुर ,पूर्व पंसस खुर्शीद अंसारी,डां नवाब अंसारी, ठाकुर प्र यादव, शिवनारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments