दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : सोमवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प की तीन सदस्यी टीम ने सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया।जिसमें ओपीडी , अपातकालीन , प्रसव कक्ष , एक्सरे , टीवी , दवा सहित अन्य विंदुओं पर बारीकियों से जांच की।जहां अस्पताल के पश्चिम प्रसव कक्ष के पीछे साफ - सफाई नहीं देख पदाधिकारी बिफर पड़े। पेयजल , शौचालय की हालत भी ठीक नहीं था। ओपीडी के कई मरीजों ने बताया कि अस्पताल के अंदर प्रसव कक्ष के समीप पेयजल के लिए आरओ मशीन तो लगी है , लेकिन मुख्य द्वार पर प्रतिक्षालय के समीप पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल के बाहर एक चापानल है - जिससे गंदा पानी निकलता है।शौचालय की स्थिति तो और खराब दिखा।लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत चार शौचालय और डीलक्स स्नानागार तो बनाया गया , लेकिन उसमें पानी का समुचित व्यवस्था नहीं था ।पेयजल , शौचालय की हालत देख निरीक्षण टीम ने नाराजगी व्यक्त की है। वहीं निरीक्षण टीम में शामिल डा अवूल गेरी , डा मु तौसीफ सहित अन्य ने अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा को निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर के चारो तरफ एक गार्डेन तैयार करें साथ ही टहलने के लिए बेस बनाएं।ताकि मरीजों को गुड फिल मिल सके। इसके अलावे अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए ।मौके पर अस्पताल प्रबंधक यशराज , लेखापाल मनीष कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।करीब पांच वर्ष पूर्व इस अस्पताल को कायाकल्प द्वारा स्वच्छता , संक्रमण , मेडिकल सहित अन्य मानदंडों पर पूरे राज्यभर में नंबर एक का दर्जा हासिल हुआ। फिर धीरे - धीरे कर्मियों की उदासीनता के कारण अस्पताल की स्थिति दयनीय होते चला गया। वर्तमान में स्थिति है कि राज्य की बात तो दूर जिले में भी कम अंक पर है। अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने बताया कि धीरे - धीरे व्यवस्था में सुधार हो रहा है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...