प्रेमी प्रेमिका बन गये पति पत्नी

प्रेमी प्रेमिका बन गये पति पत्नी

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के एक स्पोर्ट्स दुकारदार द्वारा अपनी प्रेमिका को लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है।मंगलवार देर शाम प्रेमी प्रेमिका ने अपनी शादी का फोटो औऱ गिरिडीह न्यायालय में बनाया शपथपत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी शादी की बात बताई है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय निवासी उत्तम कुमार वर्णवाल जिसका कस्तूरवा गली में स्पोर्ट्स समान की दुकान था। उसका गौरीपुर गांव के गोविंदपुर की एक लड़की से कई बर्षों से प्यार चल रहा था।औऱ दोनों शादी करना चाहते थे।  लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए तैयार नही थे। लेकिन लड़की किसी भी हालत में उत्तम को छोड़ने को तैयार नही थी। वही उत्तम भी अपनी प्रेमिका से शादी को तैयार था। औऱ दोनों ने घर से भागने का निर्णय लिया और सोमवार को अपने घरों से भाग गया परिवार वाले काफी खोजबीन करते रहे पर कोई पता नही चला । अचानक सोशल मीडिया पर शपथपत्र के साथ दोनों का पति-पत्नी के रूप में फोटो वायरल होने पर लोगों में यह विश्वास हो गया कि दोनों पति पत्नी बन गये है। अब स्थानीय लोग भी इस प्रयास में है कि दोनों परिवार मिलजुल कर इस रिश्ते को स्वीकार करें।


Post a Comment

0 Comments