15 मार्च तक पूरा करे आवास

15 मार्च तक पूरा करे आवास

बांका:जिलाधिकारी औऱ उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार बर्ष 16-17 एंव 19-22 के दौरान बनने वाले सभी अधूरे आवास को 15 मार्च तक पूरा नही करने पर नीलाम पत्र दायर किया जाएगा। इस आदेश के आलोक में चांदन बीडीओ के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा और कोरिया पंचायत के आवास सहायक राजेश कुमार द्वारा कोरिया पंचायत के कई गांव में जाकर अधूरे आवास को जल्दी पूरा करने के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उजला औऱ लाल नोटिश भी दिया। जिन लाभुको को यह नोटिश दिया गया उसमे कोरिया के राजेश तुरी,पटना के देवी यादव,धबोनि की मंजू देवी,डुमरिया की यशोदा देवी,लोहारी के कामेश्वर यादव शामिल है। इन सभी को दूसरी क़िस्त लेने के बाबजूद काम पूरा नही करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए चार दिनों के अंदर निर्माण सामग्री लाकर काम शुरू करने को कहा गया। वरना 15 मार्च के बाद मुकदमा के साथ साथ राशि वापसी के लिए तैयार रहने को कहा गया।


Post a Comment

0 Comments