रजौन के तीन केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के चौथे दिन 1747 में से 1726 परीक्षार्थी हुए शामिल

रजौन के तीन केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के चौथे दिन 1747 में से 1726 परीक्षार्थी हुए शामिल

रजौन, बांका: बिहार इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय की परीक्षा के चौथे दिन शनिवार 4 फरवरी को प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर 1747 में से 1726 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपनारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन परिसर में चौथे दिन शनिवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय में 195 में 191 एवं द्वितीय पाली इतिहास विषय में 530 में 523 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है। मालूम हो डीएन सिंह कॉलेज एवं आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज में इस वर्ष बालिकाओं की परीक्षा हो रही है, जिसमें आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज को आदर्श बालिका केंद्र बनाया गया है। वहीं डीएन सिंह कॉलेज परीक्षा का केंद्र अधीक्षक इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी का केंद्र अधीक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को बनाया गया है। धौनी हाई स्कूल में शनिवार को प्रथम पाली में 373 में 373, द्वितीय पाली में 256 में 251 परीक्षार्थी भाग लिए। इसी प्रकार आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी का केंद्र अधीक्षक कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अमरेंद्र कुमार चौधरी को बनाया गया है, जहां शनिवार को प्रथम पाली में 180 में 179 एवं द्वितीय पाली में 213 में 209 परीक्षार्थी भाग लिए हैं। वहीं पांचवें दिन सोमवार 6 फरवरी को प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा होगी।

Post a Comment

0 Comments