छत्रहार से दो बोतल अंग्रेजी एवं बग्घा से 21 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

छत्रहार से दो बोतल अंग्रेजी एवं बग्घा से 21 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें छत्रहार गांव के पंचानंद झा को फिर से दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि बग्घा गांव में 21 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर जयंती देवी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की शाम बग्घा में नशे में धूत चार शराबियों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना किसी ग्रामीणों ने थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बग्घा गांव पहुंची , और चार शराबियों को दबोच लिया। जिसमें बग्घा के अजीत माझी , सोमेंद्र माझी , देवानंद माझी एवं संग्रामपुर के सोनू माझी को हिरासत में लिया।पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर शराबियों ने जयंती देवी के घर शराब सेवन करने की बात कही। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
छत्रहार का पंचानंद इससे पहले भी शराब तस्करी मामले में जेल की हवा खा चुका है। करीब एक वर्ष पहले पंचानंद को 32 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद फिर पंचानंद इस धंधे में लग गया।  इसके अलावा , गुलनी , करसोप , मिर्जापुर इत्यादि अन्य गांव में बड़े पैमानों पर यह खेल चल रहा है। तीन दिन पहले बरौथा में अवकारी विभाग की टीम ने एक जनवितरण दुकानदार के घर से दो पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments