250 नेत्र की हुई जांच

250 नेत्र की हुई जांच

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकार भवन में चांदन पंचायत के मुखिया अनिल मंडल के सौजन्य से बुधवार देर शाम तक को मधुपुर से आए नेत्र चिकित्सक डां सपना  वाड्रा के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आपरेशन एवं चश्मा वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। मुखिया अनिल मंडल ने बताया कि पंचायती चुनाव जीतने के बाद मेरे दिल में एक अरमान था कि मैं कोई कार्य ऐसा करूं जिससे सामूहिक समाज को लाभ हो। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए  देवघर जिला के मधुपुर से नेत्र विशेषज्ञ डां सपना  वाड्रा को बुलाकर चांदन मुख्यालय स्थित सरकार भवन में सैकड़ों लोगों को निशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया हूं। जो महिला या पुरुष मोतियाबिंद से पीड़ित हैं या जिन्हें चश्मा चाहिए। उसकी व्यवस्था दो दिन के बाद की जाएगी। मोतियाबिंद आपरेशन के लिए नजदीकी प्राइवेट क्लीनिक में नेत्र चिकित्सक से करवाया जाएगा। एवं  जिन्हें पढ़ने लिखने में हल्की-फुल्की कठिनाइयां होती है चश्मे की आवश्यकता है उनकी पूर्ति की जाएगी। अंतिम समय तक करीब 250 मरीजो के नेत्र की जांच किया गया।

Post a Comment

0 Comments