969 मैट्रिक के परीक्षाथियों का होगा जमावड़ा।

969 मैट्रिक के परीक्षाथियों का होगा जमावड़ा।

बांका:मंगलवार से चांदन प्रखंड के दो विद्यालय में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा  केंद्रों पर परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है। प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय में इस बार 493 जबकि एमएमकेजी उच्च विद्यालय में 476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए स्कूल के अलावे बाजारों में भी इसकी तैयारी चल पूरी हो चुकी है। स्कुलो में बिजली,शौचालय पानी बेंच की मरम्मत सहित अन्य तैयारी हो चुका  है। प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की प्राचार्या सुमन सिंह एंव उच्च विद्यालय की प्राचार्य नागेश्वर दास ने बताता की परीक्षा पूरी तरह शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है। सरकार के नियमानुसार सभी परीक्षार्थी को अपनी पाली में आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में आना होगा।साथ ही साथ जूता मौजा पहन कर आने वाले को प्रवेश से वंचित होना होगा। साथ ही मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, कैमरा लेकर किसी को प्रवेश नही करने दिया जाएगा। इसका अवहेलना करने वाले को परीक्षा से हटा दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी के अविभावकों को भी परीक्षा केंद्र पर भीड़ नही लगाने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान,बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य,बीईओ सुरेश ठाकुर ने भी परीक्षा को पूरी स्वच्छता के साथ सम्पन्न कराने को लेकर हम लोग पूरी तैयारी में है।


Post a Comment

0 Comments