बांका में पिकप वाहन से 98 पेटी से 2316 बोतल शराब बरामद

बांका में पिकप वाहन से 98 पेटी से 2316 बोतल शराब बरामद

बांका:  उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में रविवार सुबह भलजोर चेकपोस्ट पर एक मिनी कंटेनर निबंधन संख्या - BR 09GA 5707 से 98 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है तथा चालक मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद अली कर कदर ग्राम सी श्रीपुर थाना चेरिया बरियारपुर जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया ।
   बरामद शराब ----- 2316 बोतल,  ब्रांड ब्लू गोल्ड व्हिस्की, 
 मात्रा लीटर में 873.36 लीटर,  750 एमएल का 51 कार्टन ,375 एमएल का 23 कार्टन , और 180 एमएल का 24 कार्टन ,बरामद हुआ ।
     पूछताछ में चालक ने बताया कि वह शराब लदी गाड़ी बोकारो से लेकर आ रहा है तथा उसे बेगूसराय लेकर जाना था । उसने यह भी बताया कि शराब लाने के लिए आगे-आगे एक डिजायर गाड़ी से शंभू यादव जो कि जो बोकारो का रहने वाला है आगे-आगे चल रहा था। डिजायर की खोज की गई परंतु उसका पता ना चल सका। बेगूसराय पहुंचने पर उसे फोन से जानकारी दी जाती की गाड़ी कहां लगाना है । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।
    पिकअप की जब्ती के कुछ देर पहले ही उत्पाद टीम को चेक पोस्ट के पहले झारखंड तरफ एक बोलेरो गाड़ी बिना चालक के खड़ी थी  की तलाशी लेने पर बोलेरो से 375 एमएल का 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया बोलेरो की जांच करने पर पता चला गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है ना ही इसका इंजन नंबर और चेसिस संख्या पढ़ने योग्य है चालक गाड़ी से पहले ही उतर चुका था अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है और वाहन जब्त किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व डब्लू कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध और रंजन कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।


Post a Comment

0 Comments