बांका: अवैध बालू खनन को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत चांदन पुलिस ने बाघमारी पहरीडीह मार्ग के स्कील फूड के समीप बालू लदे एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया ।मौके से ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।चांदन नदी के लोहारी घाट से अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर से देवघर झारखंड ले जाने की सुचना पर पहुंचे स.अ.नि मनोज पासवान ने बालू लदे बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर को जब्त कर लिया ।मौके से ट्रेक्टर चालक देवघर जिला के कुरेवा गांव निवासी सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि हाल ही में दैनिक जागरण में बालू के अवैध खनन औऱ उसका देवघर ले जाने की खबर छपने के बाद पुलिस की नींद खुली है और लगातार छापामारी कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...