बांका:बांका के एक पत्रकार के साथ बांका अस्पताल में मारपीट और गाली गलौज मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दवाव बनाने के लिए प्रखंड के सभी प्रिंट औऱ अन्य मीडियाकर्मी की बैठक पांडेडीह काली मंदिर में शेलेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से बांका जिले में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले औऱ आवेदन देने के बाबजूद पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई नही करने पर अफसोस जाहिर किया गया। इस प्रकार की घटना रजौन, अमरपुर,चांदन, बांका में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर कोई भी पत्रकार सन्तुष्ट नही है। इसी बीच अस्पताल की घटना ने पत्रकार को काफी मर्माहत कर दिया है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर इस प्रकार का हमला किसी प्रकार बर्दास्त नही किया जाएगा। इसके लिए हम लोग न्याय मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस बैठक में अमरेंद्र पांडेय,जयकांत राय,आमोद दुबे,पंकज ठाकुर,पंकज शर्मा,उमाकांत पोद्दार,राकेश वर्णवाल उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...