दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभुगंज - असरगंज मुख्य सड़क पर कुर्माडीह उच्च विद्यालय के समीप बेकाबू बालू लोड हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान झारखंड के पाकुड़ जिले के गंधाईपुर निवासी 35 वर्षीय मु अब्दूला के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी अब्दूला का चचेरा भाई सोविदुल मोमीन बताया जा रहा है। जख्मी सोविदुल मोमीन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दोनों भाई एक साथ फेरी का धंधा करते हैं। इसके लिए मुंगेर में अस्थाई आवास रख क्षेत्र में प्लास्टिक का डब्बा , जग इत्यादि अन्य सामानों की बिक्री करते हैं ।इस सिलसिले में सोमवार की सुबह पाकुड़ से दोनों भाई एक बाइक पर सवार होकर गोड्डा , बांका होते हुए मुंगेर जा रहे थे। उक्त स्थान के समीप पीछे से आ रही एक बालू लोड हाइवा ने ओवरटेक करने के क्रम में ठोकर मार दिया।जिससे अब्दूला बीच सड़क पड़ गिर पड़ा और खुद सड़क किनारे फेंका गया।हाइवा चालक ने अब्दूला को कुचलते हुए असरगंज की ओर भाग गया। जोरदार आवाज सुन कुर्मा और केशोपुर के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पहुंचे , और इसकी सूचना थाना को दिया। इस बीच किसी ग्रामीण ने बाइक से भाग रहे हाइवा का पीछा करना शुरू कर दिया।अनि कुंदन कुमार , रूपेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना सीमावर्ती बाथ थाने को दी। जहां बेलारी गांव के समीप बाथ पुलिस की मदद से हाइवा को तो जब्त किया गया , लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सोविदुल मोमीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटि पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजय शर्मा , डा शैलेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है।अनि कुंदन कुमार ने बताया कि हाइबा वाहन को बाथ सीमा के बेलारी गांव से जब्त किया गया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित स्वजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद बीच सड़क पर अब्दूला का शव और समीप में बजाज की प्लेटिना बाइक पड़ा रहा ।राहगीर विभत्स शव देख नाक पर रूमाल रख सड़क पार हो रहे थे। उपर से मांसाहारी पक्षियों की आवाज सुन लोगों में सन्नाटा पसर गया। जिस कारण सड़क के दोनों तरफ भारी - वाहनों की लंवी कतारें लग गई। बाद में पुलिस ने चौकीदार की मदद से शव को सुरक्षित किया।
ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर ओवरलोड वाहनों के उपर पुलिस प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। एक माह के अंदर तीन लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले 18 जनवरी को द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय के समीप झखरा निवासी 22 वर्षीय लालेराम की मौत हुई ।इसके एक दिन बाद 19 जनवरी को कलियापुल के समीप अमरपुर के विदुआबाछिनी निवासी 50 वर्षीय राम मंडल की मौत हो गई। इसके अलावे बेकाबू ट्रक ने चटमाडीह के मैया चौक के समीप हनुमान मंदिर को धाराशायी करने सहित कई घटनाएं हो चुकी है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...