बांका: मैट्रिक परीक्षा के पहला दिन एम एम के जी हाईस्कूल चांदन व इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर सुबह आठ बजे तक परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। प्रोजेक्ट विद्यालय में प्रवेश द्वार को भव्य रुप सजाया गया था। परिक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर गहन जांच पड़ताल कर के प्राचार्या सुमन सिंह ने सभी को गुलाब फुल भेंट कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया।प्रथम पाली औऱ द्वितीय पाली की परीक्षा में सभी परीक्षार्थी समय पर शामिल हो गये। कुल 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकली खुशबू कुमारी,प्रिति कुमारी, करिश्मा कुमारी, निशा कुमारी ने बतायी कि गणित विषय के प्रश्न काफी सरल थे।इस वजह से अधिकतर प्रश्नों के सही-सही उत्तर लिखा है। दोनों केंद्रों सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी थी। दण्डाधिकारी नीलीमा कुमारी,सावित्री कुमारी, बीडीओ राकेश कुमार,केंद्राधीक्षक सुमन सिंह,मनीष कुमार,शैलेंद्र कुमार पंडित,उमेश कुमार,केंद्राधीक्षक नागेश्वर दास, आनलाइन एग्जाम रिपोर्टर नवीन्द्र कुमार झा,आफ़िस सहायक विवेकानंद भारती,प्रेम पप्पू कुमार नूतन,विनय कुमार, शैलेश कुमार अ.नि गौरखनाथ राम,स अ नि नरेन्द्र चौधरी,हवलदार पिंटू राय पुलिस जवान सोनी कुमारी, संजू कुमारी,के साथ परीक्षा केन्द्र डटे रहे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...