पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर, (मुंगेर):पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों की चौथी वर्षी पर प्रखंड के झिट्टी गांव के युवाओं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौके पर कुछ ऐसे भी लड़के थे जो भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें भारतीय सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा तो मैं अपने साथियों का बदला जरूर लूंगा। इस दौरान भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा। सभी युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वही मौके पर मौजूद युवाओं के मार्गदर्शक दयानंद सिंह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जब देश और दुनिया के युगल प्रेमी जुगलबंदी कर रहे थे । उसी समय सीआरपीएफ के 40 जवानों ने देश की सुरक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दे दी। इस अवसर पर ने कहा कि वीर शहीद जवानों का बलिदान सदा याद रखा जाएगा ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...