मां बनने के दो घंटे बाद परीक्षा देने पहुंची छात्रा

मां बनने के दो घंटे बाद परीक्षा देने पहुंची छात्रा

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के एम एम के जी उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा दे रही  22 वर्ष रुकमिणी कुमारी गर्भवती अवस्था में परीक्षा दे रही थी। उसने कटोरिया प्रखंड के किसी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप में पढ़ाई कर रही थी। जबकि उसकी शादी प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के पैलवा गांव में हुआ था। वही रह कर पहले दिन मंगलवार को गणित की परीक्षा अच्छी तरह देकर वह रात को पढाई कर रही थी।14 फरवरी देर रात प्रसव के दर्द शुरू होने पर परिवार वालों ने रुकमिणी को  अस्पताल पहुंचाया।जहां बुधवार सुबह छह बजे उसने एक बेटे को जन्म दिया।बुधवार  सुबह  प्रथम पाली में उसका दुसरा पेपर विज्ञान था।चिकित्सक डां भोलानाथ से परीक्षा देने के लिए इजाजत मांगने लगी।चिकित्सकों ने मना किया और परिवार वालो ने भी समझाया लेकिन रुकमिणी ने नहीं मानी।फिर दो घंटे पहले मां बनी रुकमणी को चिकित्सक की सलाह पर एम्बुलेंस से परीक्षा केन्द्र  पहुंचाया गया। जहां चिकित्सों के देखरेख में विज्ञान की परीक्षा दे सकी। इस संबंध में डां भोलानाथ ने बताया काफी समझाने के बावजूद रुकमिणी परीक्षा देने की जिद पर अड़ी रही। उसी के परीक्षा के प्रति उत्साह को देख कर  एएनएम इंदू कुमारी, शिखा चौधरी, मालती कुमारी एवं रुपम कुमारी ने कड़ी मशक्कत के बाद ससमय प्रसव कराया। बेटे पैदा होने की दोहरी खुशी प्राप्त कर रुकमिणी परीक्षा दे कर काफी खुश दिख रही थी।


Post a Comment

0 Comments