शिकायत पर जांच

शिकायत पर जांच

बांका:चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला के ग्रामीण लाभुको द्वारा अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार की शिकायत से परेशान एमओ ने गांव जाकर शिकायत की जांच किया। इस पंचायत में योगेंद्र यादव,सुरेंद्र यादव औऱ सविता देवी तीन पीडीएस दुकानदार है। जिसकी शिकायत ग्रामीण सहोदरी देवी, पंचम सिंह ,सरस्वती देवी, प्रयाग सिंह,प्रतिमा देवी,वीरबल यादव सहित दो दर्जन से अधिक लाभुको ने आवेदन देकर अपने पीडीएस दुकानदार पर आरोप लगाया था कि फरवरी माह आधा खत्म हो जाने के बाबजूद माह दिसम्बर का अनाज भी उन्हें नही मिल सका है। इतना ही नही अनाज देने के एक माह पूर्व ही लाभुक का अंगूठा निशान मशीन में ले लिया जाता है।साथ ही साथ 20 किलो का अनाज घर ले जाने पर सिर्फ 15 किलो ही निकलता है। इस प्रकार लाभुको को काफी क्षति हो रही है। जब कभी भी इसकी शिकायत पीडीएस दुकानदार से किया जाता है तो वे खुलेआम कहते है कि सभी को कमीशन देना पड़ता है। हमलोग कहां से देगे। तुमलोगो को जहां भी शिकायत करना है करो हमलोगों को कुछ नही होने वाला है। इसी प्रकार के कई आवेदन पर जांच में पहुंचे एमओ ने दुकानदारो सहित लाभुको से भी बातचीत कर गहराई से सच्चाई का पता लगाया।इस संबंध में पूछने पर एमओ मिथिलेश झा ने बताया कि आवेदन पर जांच कर लिया गया है। रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेज दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments