शंभुगंज में बेकाबू ओवरलोड बालू ट्रक ने बाइक सवार ज्वेलरी दुकानदार को रौंदा , घटनास्थल पर हुई मौत

शंभुगंज में बेकाबू ओवरलोड बालू ट्रक ने बाइक सवार ज्वेलरी दुकानदार को रौंदा , घटनास्थल पर हुई मौत

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज- असरगंज मुख्य सड़क पर रायपुरा गांव के समीप बेकाबू ओवरलोड बालू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान चटमा बाजार निवासी महेंद्र साह का 26 वर्षीय पुत्र लालटूस साह के रूप में हुई है। युवक लालटूस साह स्वर्ण व्यवसाई है। युवक सीमावर्ती बाथ थाना क्षेत्र के करहरीया गांव में ज्वेलरी की दुकान चलाने का काम करता था। मंगलवार को युवक बाइक से दुकान जा रहा था। जहां विपरीत दिशा से आ रहे बालू लोड ट्रक ने ठोकर मार दिया।जिससे युवक बीच सड़क पर गिर पड़ा ।चालक ट्रक लेकर भागने के क्रम में सड़क पर गिरे युवक को रौंद दिया। घटना देख स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे , और ट्रक चालक पर बरस पड़े। घटना की सूचना पर मोबाइल गश्ति दल के पुलिस बल ने किसी तरह चालक को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर थाना लाया । पुलिस हिरासत में लिए गए नौगछिया के चालक सुबोध शर्मा ने बताया कि वह एनटीपीसी का डस्ट लेकर बरियारपुर जा रहा था। क्षेत्र में लालटूस की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। खबर सुन मृतक के पिता महेंद्र साह , मां भासो देवी , चाचा सहेंद्र साह सहित अन्य स्वजन दहाड़ मारते हुए घटना स्थल पहुंचे। देखते ही देखते चटमा बाजार , रायपुरा , वंशीपुर सहित अन्य ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के बड़े भाई राजेश साह , बहन इत्यादि अन्य लोग लालटूस के शव को देखते ही बीच सड़क पर लोटने लगे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम देख अनि रूपेश कुमार , कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल स्वजनों को समझाने पहुंचे , लेकिन उग्र रूप देख पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। पुलिस प्रशासन बदुआ पुल पर करीब एक घंटे तक तमाशबीन बने रहे। फिर बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत लोगों को समझाने पहुंचे , लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की एक न सुनी।आक्रोशीत ग्रामीणों का पीड़ित स्वजनों को मुआवजा देने के अलावे दिन में भारी वाहनों पर नो इंट्री लगाने , जगह - जगह ब्रेकर लगाने एवं ट्रक मालिक और चालक को सामने लाने की बात पर अड़े रहे ।ग्रामीणों का स्पष्ट कहना हुआ कि जब तक घटना स्थल पर बांका डीएम और एसपी घटना स्थल नहीं आते हैं , और शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो जाम बरकरार रहेगा ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसकी जानकारी जिला में दी गई है।महेंद्र साह के चार पुत्रों में सबसे छोटा लालटूस था। बांकि बड़ा राजेश साह , दूसरा विक्की कुमार तीसरा मिंटू कुमार है। सभी भाईयों का अलग - अलग जगहों पर ज्वेलरी की दुकान है ।
लालटूस कुमार की शादी तीन वर्ष पूर्व बौसी के श्याम बाजार में पूजा कुमारी के साथ हुई थी।जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री है।मंगल हुआ अमंगल - स्वजनों ने बताया कि लालूटस के चचेरी बहन सुरेंद्र साह की पुत्री विनीता कुमारी की शादी बुधवार को होनी थी। बारात कठेल गांव से आने वाली थी। घर में टेंट लगाने , भोज सहित अन्य की तैयारी चल रही थी , लेकिन अचानक इस दुर्घटना ने अमंगल कर दिया।एक सप्ताह पहले 13 फरवरी को कुर्मा उच्चविद्यालय के समीप गिट्टी लदा हाइवा की ठोकर से पाकुड़ निवासी मु अब्दूला की दर्दनाक मौत हो गई थी ।स्थानीय लोगों ने उस समय भी दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की थी। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जिसका परिणाम हुआ कि एक सप्ताह के अंदर एक और युवक की मौत हो गई।इस तरह एक माह के अंदर पांच लोगों की जानें जा चुकी है।


Post a Comment

0 Comments