पेयजल के लिए ग्रामीणों का फूटा आक्रोश , विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

पेयजल के लिए ग्रामीणों का फूटा आक्रोश , विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना की स्थिति ठीक नहीं है‌। खासकर इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण हर घर नल जल की हालत तो और बदतर है । कई ऐसे जगहों पर योजना की संपूर्ण राशि निकल गई , और जलमीनार से जलापूर्ति शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मोटर जलने और पाइप लाईन फटने के कारण जलापूर्ति बंद है। इस क्रम में करसोप पंचायत के वार्ड संख्या 12 के मोकहरी गांव में पिछले एक पखवारे से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है ।शुक्रवार की सुबह सभी ग्रामीण हाथों में बाल्टी , डब्बा लेकर जलमीनार के समीप पहुंच गए। फिर व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे गुड्डू तांती , हरि तांती , प्रकाश तांती , रेश्मा देवी , मंजू देवी ,सरिता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति बाधित है ।जिस कारण लोगों को पानी पीने के लिए द्वारिका अमृत स्कूल और डीए डिग्री कालेज के चापानल पर जाना पड़ता है। जिससे किसी तरह प्यास बुझाते हैं ।समस्या समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधों से लेकर बीडीओ से शिकायत किए। जनप्रतिनिधी कुछ सुनते नहीं है , और विभाग को कोई मतलब नहीं है।जबकि गांव प्रखंड मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है ।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो प्रखंड मुख्यालय का घेराव होगा ।इस संबंध में वार्ड सदस्य उषा कुमारी ने बताया कि बिजली मोटर जलने से यह समस्या उत्पन्न है। बीपीआरओ रौनक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही समस्या समाधान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments