दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज-असरगंज मुख्य सड़क पर कुर्मा हाई स्कूल के समीप हाइवा से कुचलकर युवक की मौत मामले के तीन दिन बाद वाहन और अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया गया. मृतक मु अब्दूला शेख की पत्नी सैनेरा खातून के लिखित बयान पर केस दर्ज किया गया। बुधवार को अब्दूला की पत्नी , मा पारूल खातून सहित अन्य स्वजन पाकुड़ से थाना पहुंचे।थाना परिसर में पुलिस के समक्ष स्वजन रोने लगे।बताया कि घर के सात सदस्यों की जीविका अब्दूला पर निर्भर था , लेकिन काल ने क्षण भर में अरमानों पर पानी फेर दिया। पत्नी बार - बार यह कह रही थी कि अब बच्चों की पढ़ाई और पुत्री की शादी कैसे होगा।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने पीड़ित स्वजनों को दिलासा देते हुए न्याय का भरोसा दिया। बताया कि मामला दर्ज कर दी गई है। साथ ही वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। सोमवार की सुबह उक्त स्थान के समीप ओवरलोड गिट्टी लदे बेकाबू हाइवा ने पाकुड़ के बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे चालक मु अब्दूला की मौके पर मौत हो गई , जबकि दूसरा मु मौमीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने हाइबा को जब्त कर लिया है।दरअसर पाकुड़ के गंधाईपुर निवासी मु अब्दूला और मोमीन क्षेत्र में घूम घूमकर प्लास्टिक सहित अन्य सामानों का व्यवसाय करता था। इस सिलसिले में दोनों एक साथ बाइक से मुंगेर जा रहा था। ईगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर एक माह के अंदर तीन लोगों की मौत के बाद क्षेत्रवासी सहम गए हैं। इसके लिए खासकर दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों सहित अन्य ने बताया कि मुंगेर में गंगा नदी पर श्रीकृष्ण सेतू चालू होने के बाद इस सड़क पर भारी वाहनों का दबाब अधिक हो गया है ।ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का भी कोई नियंत्रण नहीं है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बताया कि पुलिस - प्रशासन को कम से कम दिनभर नो इंट्री लगाने की जरूरत है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...