एमडीए अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

एमडीए अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन


(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति )
 बेतिया।फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान को जन-आंदोलन बनाने की जरूरत है। एमडीएम अभियान तभी सफल होगा जब इसमें समुदाय के सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. हरेन्द्रर कुमार ने आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला के दौरान कही। जिला मलेरिया कार्यालय में एमडीए अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
     इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. हरेन्द्रर कुमार ने कहा कि जिले में 10 से 24 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान चलेगा। इसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। जिले में 52 लाख 58 हजार 545 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर जोन बनाकर टीम गठित किया गया है। उन्होने कहा कि  लगभग 2 हजार टीम बनाया गया है। जिसमें लगभग 4000 स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, वॉलेंटियर शामिल है। उन्होंने कहा कि इस दवा से  कोई भी नुकसान नहीं होता है । सभी लोग इस दवा का सेवन करें। दवा खाने से फाइलेरिया से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद , केयर इंडिया के श्याम  कुमार, पीसीआई के संतोष कुमार अन्य मौजूद थे।

   रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन 

 एमडीए अभियान के दौरान दवा की डोज उम्र के अनुसार दी जाएगी। दवा खाली पेट नहीं खानी है और इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है । यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है। दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द, बुखार, उलटी जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। इनसे घबराना नहीं है और आमतौर पर यह स्वतः ठीक हो जाते हैं। अगर किसी को ज्यादा दिक्कत होती है तो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ब्लॉक रिस्पांस टीम को सूचित कर सकता है।

दवा पूरी तरह सुरक्षित:श्याम कुमार

केयर इंडिया के डीपीओ श्याम कुमार ने जिलेवासियों से भ्रांतियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली दवा का सेवन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले लोगों के शरीर में भी फाइलेरिया रहती है और 14-14 वर्ष बाद भी इसका असर शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए लोगों को लगातार पांच साल तक इस दवा का सेवन करना आवश्यक है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है।

घरों की होगी मार्किंग: हरेन्द्रर कुमार

भीबीडीसी हरेन्द्रर कुमार ने कहा कि एमडीए अभियान के दौरान दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घरों की मार्किंग की जायेगी। ताकि जाँच टीम को इस बात की जानकारी मिल सके कि इस घर के लोगो को दवा खिलाया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments